दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप आज भेजेगा भारत - पाकिस्तान के रास्ते गेंहू की पहली खेप भेजेगा भारत

पाकिस्तान के साथ महीनों तक चली बातचीत के बाद अंतत: अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को 10,000 टन गेहूं की पहली खेप आज भेजेगा (India to send first consignment of wheat to Afghanistan ).

India to send first consignment of wheat to Afghanistan via Pakistan on Tuesday
पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप मंगलवार को भेजेगा भारत

By

Published : Feb 22, 2022, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ महीनों तक चली बातचीत के बाद अंतत: अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को 10,000 टन गेहूं की पहली खेप आज (मंगलवार को ) भेजेगा (India to send first consignment of wheat to Afghanistan ). घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तय हुई बातचीत के अनुरुप, अनाज की यह खेप अटारी-वाघा जमीनी सीमा से होते हुए पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचेगी.

भारत ने सड़क मार्ग से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 टन गेंहू भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध करते हुए सात अक्टूबर, 2021 को इस्लामाबाद को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर उसे 24 नवंबर, 2021 को जवाब मिला.

ये भी पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट बर्फ, मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंच रहे सैलानी

पाकिस्तान से मिले जवाब के आधार पर दोनों पक्षों ने मिलकर परिवहन से जुड़ी सारी बातचीत तय की. गौरतलब है कि अपनी मानवीय सहायता के प्रयासों के तहत पिछले कुछ महीनों में भारत ने भारी मात्रा में जीवनरक्षक दवाओं सहित तमाम अन्य आवश्यक वस्तुएं अफगानिस्तान भेजी हैं. दवाओं की पिछली खेप पिछले शनिवार को ही पहुंची है, जो भारत से अफगानिस्तान भेजी जा रही वस्तुओं की पांचवीं खेप थी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details