नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ महीनों तक चली बातचीत के बाद अंतत: अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को 10,000 टन गेहूं की पहली खेप आज (मंगलवार को ) भेजेगा (India to send first consignment of wheat to Afghanistan ). घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तय हुई बातचीत के अनुरुप, अनाज की यह खेप अटारी-वाघा जमीनी सीमा से होते हुए पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचेगी.
भारत ने सड़क मार्ग से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 टन गेंहू भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध करते हुए सात अक्टूबर, 2021 को इस्लामाबाद को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर उसे 24 नवंबर, 2021 को जवाब मिला.