नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल सहित पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क में देने का फैसला किया है. हालांकि, इसमें सरकार ने पाकिस्तान का नाम नहीं शामिल किया है.
ईटीवी भारत से सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वैक्सीन को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई अनुरोध नहीं किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को विदेश मंत्रालय और रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान टीके के निर्यात के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
हालांकि, बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कोवैक्सीन को मंगोलिया, ओमान, म्यांमार, बहरीन, फिलीपींस, मालदीव और मॉरिशस में भेजा जाएगा. वहीं कोविशील्ड को अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और सेशेल्स में निर्यात किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि घरेलू उपयोग के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. टीकों का निर्यात इसलिए किया जाएगा, ताकि जरूरत वाले देश अपनी प्रारंभिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें.