दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NSA meeting Of SCO : एसीओ की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक आज, डोभाल करेंगे संबोधित - अजीत डावल

पाकिस्तान और चीन भी SCO की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक में भाग लेंगे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दोनों देश ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 27-29 अप्रैल को रक्षा मंत्रियों की बैठक होगी और 4 और 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की जायेगी.

NSA meeting Of SCO Today
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 29, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 8:14 AM IST

नई दिल्ली :भारत, शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) बैठक की मेजबानी करेगा. भारत वर्तमान में इस बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) और शीर्ष अधिकारियों की बैठक होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे. चीन और पाकिस्तान भी SCO की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक में भाग लेगा. जानकारी के मुताबिक दोनों देश ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें : SCO meeting: भारत ने एससीओ बैठक के लिए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को भेजा न्योता

रूसी सुरक्षा परिषद जानकारी के मुताबिक रूसी महासंघ की सुरक्षा परिषद के सचिव, निकोलाई पैट्रुशेव भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अगली महत्वपूर्ण SCO बैठक 27-29 अप्रैल तक रक्षा मंत्रियों की होगी. यह बैठक भी दिल्ली में होस्ट की जायेगी. रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद 4 और 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक में SCO सदस्य देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे.

पढ़ें : SCO summit in Uzbekistan : बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान पहुंचे पीएम मोदी

बता दें कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की स्थापना 2001 में हुई थी. इसमें आठ सदस्य राज्य, अर्थात् भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान शामिल हैं. भारत 9 जून, 2017 को SCO का एक पूर्ण सदस्य बन गया. इनमें चार पर्यवेक्षक राज्य विज अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया और छह संवाद साझेदार हैं - आर्मेनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की. SCO को एक प्रमुख क्षेत्रीय पावरहाउस के रूप में देखा जाता है.

पढ़ें : SCO summit in Uzbekistan : भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भेजी ये गिफ्ट

जो दो दशक से सदस्य राष्ट्रों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. SCO के आठ सदस्यीय देश दुनिया की कुल आबादी का लगभग 42 प्रतिशत और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 25 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं.

पढ़ें : SCO बैठक में बोले जयशंकर- आतंकवाद पर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए

(एएनआई)

Last Updated : Mar 29, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details