दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में होगी पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए 10-12 सितंबर को भारत का दौरा करेंगे.

By

Published : Sep 9, 2021, 5:30 PM IST

india australia
india australia

नई दिल्ली : भारत 11 सितंबर को नई दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता की मेजबानी करेगा. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी.

वार्ता में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन 10 से 12 सितंबर के बीच भारत की यात्रा पर आएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें रक्षा और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता 04 जून 2020 को भारत-ऑस्ट्रेलिया नेताओं के आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बढ़ाने के तहत आयोजित की जा रही है. वार्ता के एजेंडे में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की एक श्रृंखला शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details