नई दिल्ली:शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 4 जुलाई को होने वाले 22वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत ने एससीओ सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सम्मेलन के लिए चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को आमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि भारत ने 16 सितंबर 2022 को समरकंद शिखर सम्मेलन में शंघाई शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रहण की थी.
इस बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की पहली अध्यक्षता के तहत एससीओ काउंसिल ऑफ स्टेट के प्रमुखों का 22वां शिखर सम्मेलन 4 जुलाई को वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके अलावा शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किए गए देशों के अलावा ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि एससीओ की परंपरा के अनुसार तुर्कमेनिस्तान को भी अध्यक्ष के अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा दो एससीओ निकायों के प्रमुख - सचिवालय और एससीओ आरएटीएस इस दौरान उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, छह अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के प्रमुखों में संयुक्त राष्ट्र, आसियान, सीआईएस, सीएसटीओ, ईएईयू और सीआईसीए को भी आमंत्रित किया गया है.