नई दिल्ली :जी20 शिखर सम्मेलन में भारत डिजिटल क्षेत्र में अपनी प्रगति भी प्रदर्शित करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्रतिनिधियों को यूपीआई के इस्तेमाल का अनुभव कराने के लिए पैनल बनाए जाएंगे. ताकि उन्हें यह बताया जा सके कि भारत कैसे डिजिटल भुगतान में अग्रणी रहा है.
जी20 ऑपरेशंस के विशेष सचिव मुक्तेश के परदेशी ने बताया कि हर कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि भारत डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में इतनी बड़ी छलांग लगाने में कैसे सक्षम हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को कोविन एप के इस्तेमाल और उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसके साथ लोगों को आधार के साथ शुरू हुए क्रांति के बारे में भी बताया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जी20 का मुख्य समारोह बिलकुल मुहाने पर है जिसमें हम अपनी डिजिटल क्षेत्र में प्रगति का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारत में गवरनेंस और सामाजिक क्षेत्र में आये तकनीकी परिवर्तन खासतौर से डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में हमने जो प्रगति हासिल की है उसे प्रदर्शित करने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. एक खास अनुभव क्षेत्र बनाया जायेगा जहां प्रतिनिधियों खुद यूपीआई भुगतान, कोवीन ऐप और आधार के फायदों का अनुभव ले सकेंगे.