नई दिल्ली : भारत ने गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को खाद्य उत्पादों, दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों की खरीद के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान करने की गुरुवार को घोषणा की और दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज इसकी जानकारी दी.
जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पड़ोस प्रथम भारत, श्रीलंका के साथ खड़ा है, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा पर हस्ताक्षर किये गए, भारत की ओर से समर्थन के पैकेज का महत्वपूर्ण तत्व...
वहीं, वित्त मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि श्रीलंका को खाद्य उत्पादों, दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों की खरीद के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा के समझौते पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) और श्रीलंका सरकार ने हस्ताक्षर किये. वित्त मंत्रालय के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को नई दिल्ली में श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के साथ बैठक की. मंत्रियों ने आपसी हितों और आर्थिक सहयोग से जुड़े विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की.
राजपक्षे बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बुधवार को ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे से कहा था कि भारत हमेशा एक करीबी पड़ोसी मित्र के रूप में द्वीपीय देश के साथ खड़ा रहेगा, यह जानकारी श्रीलंका के उच्चायोग ने दी. भारत की यात्रा पर आये राजपक्षे ने इस कठिन समय में श्रीलंका को भारत द्वारा प्रदान की गई सभी प्रकार की सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.