दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में जुलाई तक टीकों की 51.6 करोड़ खुराकें दी जा चुकी होंगी : हर्षवर्धन - भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन

भारत में जुलाई के अंत तक टीकों की 51.6 करोड़ खुराकें दी जा चुकी होंगी. भारत में अब तक 18 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को खुराकें दी जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

By

Published : May 16, 2021, 9:03 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में जुलाई के अंत तक टीकों की 51.6 करोड़ खुराकें दी जा चुकी होंगी. भारत में अब तक 18 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को खुराकें दी जा चुकी हैं.

हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए टीकों का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. टीकों के उत्पादन में लगातार वृद्धि की जा रही है.

पढ़ें-एक विवाह ऐसा भी, दो बहनों के साथ दूल्हे ने रचाई शादी

उन्होंने कहा कि फिलहाल जिन टीकों का उत्पादन किया जा रहा है, उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समान रूप से वितरित किया रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दे दी गई है. जायडस कैडिला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की नोवावैक्स वैक्सीन, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन और जेनोवा एमआरएनए के नए टीकों को मंजूरी दी जानी बाकी है. इसके बाद अगस्त से दिसंबर के बीच कोविड टीकों की खुराकों की उलपब्धता बढ़कर 216 करोड़ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details