नई दिल्ली :चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत इस महीने के अंत तक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की भारी मारक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.
तीनों रक्षा बल, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को इस महीने के अंतिम सप्ताह में हिंद महासागर क्षेत्र में परीक्षण किया जाएगा.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपने तरह की दुनिया की सबसे तेज परिचालन प्रणाली है. हाल ही में डीआरडीओ ने मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किलोमीटर से बढ़ाकर लगभग 450 किलोमीटर कर दिया है.
पढ़ें-भारत ने त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल प्रणाली का किया सफल परीक्षण
ब्रह्मोस मिसाइल को नवंबर के अंतिम सप्ताह में हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न लक्ष्यों के खिलाफ फायरिंग करने के लिए निर्धारित किया गया है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि परीक्षण से रक्षा सेवाओं को मिसाइल प्रणाली के प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगी.