लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh) ने बुधवार को कहा कि देश में सड़कों समेत मूलभूत ढांचे के निर्माण के मामले में क्रांति आ गयी है और अब मुल्क को 'सुपर इकोनॉमिक पॉवर' बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. उक्त बातें सिंह ने यहां लखनऊ—कानपुर एक्सप्रेसवे समेत 26778 करोड़ रुपए की लागत से 821 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों के लोकार्पण, शिलान्यास और निर्माण कार्य की शुरुआत के मौके पर कहा कि मूलभूत ढांचे के निर्माण के मामले में सारे भारत में एक नई क्रांति आ गई है और दुनिया में जो भी देश धनवान हुए हैं उनके पीछे सबसे बड़ा राज यही रहा है, भारत को भी दुनिया में सुपर इकोनामिक पावर बनने से अब दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
वहीं लखनऊ में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and transport minister Nitin Gadkari) ने घोषणा की कि यूपी में आने वाले वक्त में सात नए एक्सप्रेसवे बनेंगे जो कि देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश के शहरों को सीधा जोड़ देंगे. इसके अलावा 20 नए बाईपास रोड और राजधानी लखनऊ के लिए कई बड़े फ्लाईओवर केंद्र सरकार के सहयोग से बनाने की घोषणा भी की. गडकरी ने कहा कि मैं शुरुआत में कानपुर जाना चाहता था मगर विजिबिलिटी ठीक न होने की वजह से विमान नहीं उतर सका. कानपुर में अनेक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.
रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत में सड़क निर्माण का इतिहास देखें तो पाएंगे कि प्रतिदिन पांच से आठ किलोमीटर ही सड़कों का निर्माण होता था. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर तक सड़कों का निर्माण हो रहा है. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.' लखनऊ—कानपुर एक्सप्रेसवे को प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात करार देते हुए उन्होंने कहा, 'इसे एक आर्थिक गलियारे के रूप में देखा जाना चाहिए. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराएगा. यह एक्सप्रेसवे डिफेंस कॉरिडोर के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होगा.' केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लिए अनेक एक्सप्रेसवे तथा अन्य मार्गों के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश में सात ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस हाईवे बनाएगी.
ये भी पढ़ें - UP Election: 11 सीटों पर जनसत्ता दल 'लोकतांत्रिक' के प्रत्याशी घोषित, कुंडा से चुनाव लड़ेंगे राजा भैया
उन्होंने गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक 519 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण का ऐलान करते हुए कहा कि इसकी निर्माण लागत 32000 करोड़ रुपए होगी. इसका निर्माण कार्य छह महीने के अंदर शुरू होगा.
इसके अलावा गडकरी ने 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 686 किलोमीटर लम्बे वाराणसी—कोलकाता ग्रीनफील्ड सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, इस एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी के लिए गाजीपुर से 5000 करोड़ रुपए की लागत से 30 किलोमीटर एलिवेटेड मार्ग, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से देहरादून तक 12000 करोड़ रुपए के नए सिक्स लेन हाईवे, इसमें सहारनपुर बाईपास से 2000 करोड़ रुपए की लागत से 50 किलोमीटर नए सिक्स लेन मार्ग के निर्माण का भी ऐलान किया.