दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने 150 से अधिक प्राचीन वस्तुएं लौटाने के लिए अमेरिका का आभार जताया - भारत सरकार

भारत सरकार ने 150 से अधिक प्राचीन कलाकृतियां लौटने में उत्कृष्ट समर्थन के लिए न्यूयॉर्क जिला अटॉर्नी कार्यालय को धन्यवाद दिया है.

India
India

By

Published : Sep 27, 2021, 3:47 PM IST

न्यूयॉर्क :भारत सरकार ने 150 से अधिक प्राचीन कलाकृतियां लौटने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया है. साथ ही बेशकीमती प्राचीन कलाकृतियों की वापसी के माध्यम से भारत-अमेरिका के लोगों के बीच संबंधों और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के लिए इसकी भूमिका की सराहना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को 157 कलाकृतियां और प्राचीन वस्तुएं सौंपी, जिन्हें मोदी भारत वापस लाए. मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों ने चोरी, अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी से निपटने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि लगभग आधी कलाकृतियां (71) सांस्कृतिक हैं, जबकि अन्य आधी में हिंदू धर्म (60), बौद्ध धर्म (16) और जैन धर्म (9) से संबंधित लघु मूर्तियां हैं. भारत को प्राचीन कलाकृतियां एवं वस्तुएं सौंपने के लिए मोदी ने अमेरिका की सराहना की.

यह भी पढ़ें-अमेरिकी विदाई से पीएम मोदी गदगद, सुपर पॉवर ने गिफ्ट की 157 दुर्लभ कलाकृतियां

भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से रविवार को ट्वीट किया गया. भारत सरकार की ओर से न्यूयॉर्क के जिला अटॉर्नी कार्यालय और उनके दल को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने भारत को प्राचीन वस्तुएं लौटने में शानदार समर्थन दिया. इन 157 प्राचीन वस्तुओं में 12वीं सदी की नटराज की कांस्य मूर्ती भी शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details