दिल्ली

delhi

India, Tanzania partnership: यूसुफ मकाम्बा बोले- तंजानिया, भारत के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाएगा

By ANI

Published : Oct 8, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:05 AM IST

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन आज से चार दिवसीय भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगी. इससे पहले तंजानिया के विदेश मामलों के मंत्री यूसुफ मकाम्बा ने कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत और तंजानिया के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे.

India Tanzania to elevate defence ties to comprehensive strategic partnership Tanzania FM
यूसुफ मकाम्बा बोले- भारत, तंजानिया रक्षा संबंधों को व्यापक रूप से बढ़ाएगा

नई दिल्ली : तंजानिया के विदेश और पूर्वी अफ्रीकी सहयोग मंत्री जनवरी यूसुफ मकाम्बा ने कहा है कि तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रक्षा संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाएंगे. इस यात्रा में हम अपने संबंधों को चार स्तंभों के साथ एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाएंगे. चार स्तंभों में एक विकास निगम, समुद्री सुरक्षा, रक्षा निगम और व्यापार निवेश शामिल हैं.

तंजानिया की राष्ट्रपति

तंजानिया के विदेश मामलों के मंत्री ने कहा, 'रक्षा में कई क्षेत्र हैं और हम पिछले कुछ समय से प्रशिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान के मामले में भारतीय रक्षा क्षेत्र के साथ काम कर रहे हैं. हार्डवेयर भविष्य की व्यवस्था का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा, 'सहयोग की नींव है और यह रणनीतिक साझेदारी के चार स्तंभों का हिस्सा है जो हम भारत के साथ रखना चाहते हैं.'

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगी. इस दौरान वह द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगी.राष्ट्रपति सामिया शाम 5:15 बजे पहुंचेंगी और बाद में 6:30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी. इस बीच मकाम्बा ने जांजीबार में आईआईटी परिसर में बोलते हुए कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप जानते हैं कि आईआईटी भारत में एक बहुत प्रतिष्ठित संस्थान है.

ये भी पढ़ें- तंजानिया: जयशंकर ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का किया अनावरण, भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

इसने विश्व स्तरीय प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी उद्यमियों को तैयार किया है. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे विकास उद्देश्यों के अनुरूप है. मंत्री ने जी20 में अफ्रीकी संघ के शामिल होने पर बोलते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है और ग्लोबल साउथ को लेकर भारत की चैंपियन के रूप में एक ऐतिहासिक भूमिका रही है. 60 के दशक में और उससे भी आगे 50 के दशक में भारत ने दक्षिणी अफ्रीका की स्वतंत्रता और मुक्ति के लिए संघर्ष करने के लिए अफ्रीका के साथ काम किया. भारत और अफ्रीका कई महत्वपूर्ण मुक्ति और उपनिवेशवाद-विरोधी मामलों में आमने-सामने थे.

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details