नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर राष्ट्र को अपने संबोधन में कहा कि भारत को दुनिया में अपने सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर गर्व है और 54 करोड़ से अधिक लोग पहले ही कोरोना के टीके लगवा चुके हैं.
पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने देश में टीका निर्माण में शामिल लोगों की सराहना करते हुए कहा कि भारत को कोरोना वायरस रोधी टीकों के लिए बाहरी दुनिया पर निर्भर नहीं होना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने तक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए अपने लक्ष्य को पूरा कर लें.
पढ़ें :75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है