दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Canada Visa Service Suspend: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड - Canada Visa Service Suspend

भारतीय मिशन ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी. इस संबंध में भारतीय मिशन की ओर से सूचना जारी कर कनाडाई नागरिकों को जानकारी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 2:56 PM IST

ओटावा (कनाडा) :कनाडा में भारतीय मिशन की ओर से विजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. अगले आदेश तक वीजा सेवा निलंबित रहेगी. भारतीय मिशन की ओर से इस संबंध में अहम नोटिस जारी की गई है. भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा की ओर से कहा गया है, "परिचालन कारणों से, 21 सितंबर से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. आगे के अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी."

जानकारी के मुताबिक, कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी बीएलएस इंटरनेशनल के अनुसार, भारतीय मिशन ने गुरुवार को परिचालन कारणों का हवाला देते हुए अगली सूचना तक वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड दुनिया भर में सरकारी और राजनयिक मिशनों के लिए एक भारतीय आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता है. कंपनी वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर, सत्यापन और नागरिक सेवाओं का प्रबंधन करती है. बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से इच्छुक वीजा आवेदकों को सलाह दी गई है कि आगे की अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी.

पढ़ें :Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आने लगी. अब कनाडाई नागरिकों के लिए भारत सरकार ने वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया.

Last Updated : Sep 21, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details