नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद के आह्वान को अपना समर्थन देने की पुष्टि की. यह आंदोलन पिछले 10 माह से चल रहा है. इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'इस देश के प्रत्येक व्यक्ति को इस सरकार के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और किसानों की दृढ़ता का समर्थन करने के लिए भारत बंद का समर्थन करना चाहिए.'
हमारे देश में कृषि और किसानों को नष्ट करने की भाजपा सरकार की नीति को समाप्त करने के लिए आज का भारत बंद का आह्वान बहुत आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी संसद भवन के निर्माण का जायजा लेने जा सकते हैं, तो दिल्ली की सीमा पर किसानों से मिलने और उनके मुद्दों को सुनने के लिए क्यो नहीं जा सकते.
भारत के लोग किसानों के चक्का जाम से अधिक आज 'आर्थिक चक्का जाम' से अधिक चिंतित और परेशान हैं, जिसके परिणामस्वरूप उच्च ईंधन की कीमतें, सिलेंडर की कीमतें, व्यवसाय बंद होना, किसानों की तुलना में बेरोजगारी बढ़ रही है.
इसके बावजूद वे खुश हैं कि किसान अपनी लड़ाई में पीछे नहीं हट रहे हैं और भाजपा सरकार की 'ईस्ट इंडिया कंपनी' मानसिकता को बेनकाब कर रहे हैं.
इससे पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों के समर्थन में 'IStandWithFarmers' का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था, 'किसान अहिंसक सत्याग्रह आज भी बरकरार है, लेकिन शोषक सरकार को यह पसंद नहीं है और इसलिए हमने आज भारत बंद रखा है.