बालासोर (ओडिशा) : भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, 'अग्नि-1 एक सिद्ध उच्च परिशुद्धता वाली मिसाइल प्रणाली है. सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया.'
मिसाइल का पिछली बार 1 जून को उसी बेस से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. अग्नि श्रृंखला की मिसाइलें भारत के परमाणु वितरण विकल्पों का मुख्य आधार हैं.
अग्नि-1 मिसाइल पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के 1000 किलोग्राम से अधिक के पेलोड के साथ 700 से 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सकती है. पिछले दिसंबर में भारत ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-V का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जो 5,000 किमी तक की दूरी तक लक्ष्य पर हमला कर सकती है.