दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हज यात्रा पर बोले नकवी, सऊदी अरब के फैसले के साथ रहेगा भारत

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार के हर फैसले का समर्थन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की सरकार पूरी दूनिया की सेहत और सलामती को ध्यान में रख कर जो भी फैसला करेगी, भारत उस फैसले के साथ होगा.

Mukhtar Abbas Naqvi
मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Jun 6, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 11:30 AM IST

रामपुर :केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर कहा कि सऊदी अरब की सरकार पूरी दूनिया की सेहत और सलामती को ध्यान में रख कर जो भी फैसला करेगी, भारत उस फैसले के साथ होगा. नकवी ने हज 2021 पर एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम संकट के समय में सऊदी अरब के साथ खड़े हैं.

दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर यह बात कही.

मुख्तार अब्बास नकवी

बातचीत के दौरान उन्होंने भारत और सऊदी के अच्छे रिश्ते को दर्शाते हुए कहा कि सऊदी ने कोरोना काल में भारत को ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल उपकरण भेज कर हमारी मदद की है. भारत ने भी कई देशों की मदद की थी, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल था.

हज को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल भी हज नहीं हो पाया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल अभी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, हालांकि जो भी फैसला तय होगा हम उसके साथ जाएंगे.

पढ़ें-असम : होजाई में डॉक्टर पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हज को लेकर हमारी तैयारी चल रही है लेकिन ये बात सही है कि अब तक हम वीजा समेत सारी प्रकिया पूरी कर लेते थे. मंत्री ने बताया कि 16 हज हाउस को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details