रामपुर :केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर कहा कि सऊदी अरब की सरकार पूरी दूनिया की सेहत और सलामती को ध्यान में रख कर जो भी फैसला करेगी, भारत उस फैसले के साथ होगा. नकवी ने हज 2021 पर एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम संकट के समय में सऊदी अरब के साथ खड़े हैं.
दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर यह बात कही.
बातचीत के दौरान उन्होंने भारत और सऊदी के अच्छे रिश्ते को दर्शाते हुए कहा कि सऊदी ने कोरोना काल में भारत को ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल उपकरण भेज कर हमारी मदद की है. भारत ने भी कई देशों की मदद की थी, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल था.