दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi On Ferry Service Launch : भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से कनेक्टिविटी बढ़ेगी : PM Modi

नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंथुराई (Nagapattinam To Kankesanthurai) के बीच नौका सेवाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी (PM Modi On Ferry Service Launch) ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुराई के बीच फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम (India Sri Lanka Ferry Services) में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वर्चुअली शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi On Ferry Service Launch
पीएम नरेंद्र मोदी.

By PTI

Published : Oct 14, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. व्यापार को गति मिलेगी और लंबे समय से कायम रिश्ते मजबूत होंगे. भारत के नागपत्तिनम से श्रीलंका तक नौका सेवा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से दिए संबोधन में मोदी ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की हाल की यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के लिए एक दृष्टि पत्र संयुक्त रूप से स्वीकार किया था.

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी इस साझेदारी की मुख्य थीम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महान कवि सुब्रमण्यम भारती ने अपने गीत 'सिंधु नधियिन मिसाई...' में हमारे दोनों देशों (भारत और श्रीलंका) को जोड़ने वाले एक पुल के बारे में बात की थी. यह नौका सेवा उन सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत बनाती है. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के लिए हमारी दूरदृष्टि परिवहन क्षेत्र से आगे की है.

ये भी पढ़ें

भारत और श्रीलंका फिनटेक और ऊर्जा जैसे व्यापक क्षेत्रों में करीबी सहयोग करते हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, व्यापार को गति मिलेगी और लंबे समय से कायम रिश्ते मजबूत होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details