दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने UNSC में पाक को लताड़ा, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई पर जोर - संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हिंसक हमलों सहित पाकिस्तान के सुरक्षित पनाहगाहों से संचालित होने वाली आतंकवादी गतिविधियों ने शांति प्रक्रिया को बाधित किया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

By

Published : Feb 11, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि आतंकवाद मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने यूएनएससी में 'थ्रेट्स टू इंटरनेशनल पीस एंड सिक्योरिटी टू टेररिस्ट एक्ट' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवाद मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है और भारत वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों में सबसे आगे है.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हिंसक हमलों सहित पाकिस्तान के सुरक्षित पनाहगाहों से संचालित होने वाली आतंकवादी गतिविधियों ने शांति प्रक्रिया को बाधित किया है.

भारतीय राजदूत ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक और निर्णायक वैश्विक लड़ाई की आवश्यकता पर जोर दिया और दोहराया कि नई तथा उभरती प्रौद्योगिकियों तक आसान पहुंच ने आतंकवादी समूहों को मौजूदा परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम बनाया है.

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क, अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों के साथ लिंक की ओर इशारा किया.

तिरुमूर्ति ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने दक्षिण एशिया में अल-कायदा, आईएसएलके, तहरीक-तालिबान पाकिस्तान आदि जैसे प्रमुख आतंकवादी संगठनों के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें- भारत ने 1971 में पाकिस्तानी सेना के किए नरसंहार की दिलाई याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details