नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) ने एक हजार मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं.
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले उपक्रम एसईसीआई ने 1,000 मेगावाट (एक गीगावाट) बीईएसएस की खरीद के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए हैं.
बयान के अनुसार 28 अक्टूबर 2021 को शाम चार बजे आयोजित होने वाली बोली-पूर्व बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें :-भारत नवीकरणीय ऊर्जा, गैस ऊर्जा का इस्तेमाल कर कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम कर सकता है: रिपोर्ट
विभिन्न हितधारकों के सुझावों और प्रतिक्रियाओं के आधार पर अंतिम आरएफएस (चयन के लिये आग्रह) दस्तावेज नवंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा लक्ष्य (renewable energy target) को प्राप्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का समर्थन करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि इसे ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली, हाइड्रो पंप भंडारण संयंत्र आदि) की स्थापना से विधिवत समर्थन प्राप्त हो.