दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत बड़े सुधार जारी रखने को तैयार : नीति आयोग सीईओ - नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कहना है कि भारत डिजिटल क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. वह विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे (World Economic Forum Annual Meeting).

Niti Aayog CEO Amitabh Kant
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

By

Published : May 23, 2022, 1:08 PM IST

दावोस : भारत डिजिटल क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के साथ बड़े सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Niti Aayog CEO Amitabh Kant) ने सोमवार को यह बात कही. उन्होंने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा.

कांत ने कहा, 'हाल के वर्षों में भारत ने कई बड़े सुधार किए गए हैं, जिन्होंने भारत की वृद्धि को मजबूती दी.' उद्योग निकाय सीआईआई और इंडियास्पोरा द्वारा आयोजित सत्र में उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप की संख्या दो अंकों से बढ़कर अब 10 हजार से अधिक हो गई है. उन्होंने वैश्विक निवेशकों से भारत की वृद्धि गाथा में शामिल होने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details