दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ के करीब पहुंचा - Union Health Ministry

भारत में कोविड रोधी टीके की दी जाने वाली खुराक का आंकड़ा दो सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने दी.

covid-19 in india
भारत में कोविड-19

By

Published : Jul 16, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या शनिवार को दो सौ करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है.

मंत्रालय ने कहा कि रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई. इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75-दिवसीय टीकाकरण अभियान 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत टीके की खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई.

अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई है.

ये भी पढ़ें - देश में कोविड-19 के 20,044 नए मामले, 56 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details