अटारी (अमृतसर) : भारत ने सद्भावना के तौर पर 10 पाकिस्तानी मछुआरों को यहां अटारी-वाघा सीमा पर स्थित संयुक्त जांच चौकी (JCP) के जरिये स्वदेश भेजा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया.
पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर मछुआरे पाकिस्तान गए.