भोपाल।राजधानी भोपाल में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमेंस नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में ओडिशा ने कर्नाटक को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया. ओडिशा और कर्नाटक दोनों ही टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. खास बात यह है कि, ओडिशा के कोच टूर्नामेंट के 20 दिन पहले ही कोच के रूप में टीम से जुड़े थे. विजेता टीम के कैप्टन का कहना था कि, यह टूर्नामेंट उनके लिए यादगार रहेगा. (major Dhyan Chand Stadium hocHockey match)
दोनों टीमों के हाफटाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकीं: भोपाल के ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. समापन के पहले फाइनल मुकाबला कर्नाटक और ओडिशा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल खेला. इस दौरान ओडिशा की टीम शुरुआत से ही कर्नाटक पर दबाव बनाती नजर आई. हाफटाइम तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इस दौरान दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके तो बनाए लेकिन दोनों टीमों को मजबूत डिफेंस के चलते शुरूआत में कोई सफलता नहीं मिली. हाफ टाइम के बाद के दोनों क्वार्टर में ओडिशा ने शानदार खेल दिखाते हुए कर्नाटक को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. (India Senior WomenS National Championship)