दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक को 2-0 से हरा ओडिशा बना नेशनल हॉकी का नया चैंपियन, तीसरे स्थान पर रही झारखंड की टीम - भोपाल महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

भोपाल में खेली जा रही नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप में ओडिशा ने कर्नाटक को 2-0 से हराकर 12वीं महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया. ओडिशा की टीम ने शुरुआती दौर से ही बेहतर खेल दिखाया. हालांकि हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, लेकिन बाद के दोनों क्वार्टर में ओडिशा की टीम ने 2 गोल कर कर्नाटक पर जीत हासिल की. (Hockey match played at Major Dhyan Chand Stadium Bhopal)

India Senior WomenS National Championship
भोपाल महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

By

Published : May 17, 2022, 10:58 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमेंस नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में ओडिशा ने कर्नाटक को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया. ओडिशा और कर्नाटक दोनों ही टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. खास बात यह है कि, ओडिशा के कोच टूर्नामेंट के 20 दिन पहले ही कोच के रूप में टीम से जुड़े थे. विजेता टीम के कैप्टन का कहना था कि, यह टूर्नामेंट उनके लिए यादगार रहेगा. (major Dhyan Chand Stadium hocHockey match)

भोपाल महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

दोनों टीमों के हाफटाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकीं: भोपाल के ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. समापन के पहले फाइनल मुकाबला कर्नाटक और ओडिशा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल खेला. इस दौरान ओडिशा की टीम शुरुआत से ही कर्नाटक पर दबाव बनाती नजर आई. हाफटाइम तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इस दौरान दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके तो बनाए लेकिन दोनों टीमों को मजबूत डिफेंस के चलते शुरूआत में कोई सफलता नहीं मिली. हाफ टाइम के बाद के दोनों क्वार्टर में ओडिशा ने शानदार खेल दिखाते हुए कर्नाटक को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. (India Senior WomenS National Championship)

मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन कल, प्रदेश भर में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन:

34 वें और 59 वे मिनिट में दागे गोल: मैच के 34वें मिनट में उड़ीसा की पूनम बरला ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद मैच खत्म होने के अंतिम मिनट 59 वें मिनट में अशीम कंचन ने एक और गोल कर इस बढ़त को 2-0 कर दिया और इसी के साथ ओडिशा नें यह फाइनल मुकाबला जीत लिया. विजेता और उपविजेता के साथ झारखंड की टीम टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही. झारखंड ने हरियाणा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details