नई दिल्ली: भारत ने युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की 13वीं खेप (India sent consignment of humanitarian aid to Afghanistan) भेजी है, जिसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा एवं सर्जिकल उपकरण शामिल हैं. विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसे काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल को सौंप दिया गया है. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध और वहां के लोगों की मदद करने की संयुक्त राष्ट्र की अपील के मद्देनजर भारत ने आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों सहित चिकित्सा सहायता की 13वीं खेप भेजी है.
इसमें कहा गया है कि चिकित्सा सहायता में आवश्यक दवाओं के अलावा पेडियाट्रिक स्टेथेस्कोप, स्फिग्नोमैनोमीटर, इंफ्यूजन पंप, ड्रिप चैम्बर सेट, विद्युत प्रदाह यंत्र तथा अन्य सर्जिकल उपकरण शामिल हैं. मंत्रालय के अनुसार, इसे काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, अभी तक भारत ने अफगानिस्तान को 45 टन चिकित्सा सहायता भेजी है जिसमें जीवन रक्षक दवा, टीबी रोधी दवा, कोविड रोधी टीके की पांच लाख खुराक और सर्जिकल उपकरण आदि शामिल हैं.
पढ़ें:50वें CJI होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम