दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WTO : कोविड पैकेज पर चर्चा के लिए भारत ने WTO आम परिषद की आपात बैठक की मांग की

भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) से आपात बैठक बुलाने की मांग की है ताकि कोविड पैकेज पर विचार किया जा सके. भारत और द. अफ्रीका ने इस अक्टूबर 2020 में कुछ सुझाव दिए थे. जानिए क्या है पूरा मामला.

WTO
डब्ल्यूटीओ

By

Published : Jan 3, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की सामान्य परिषद की इस महीने जिनेवा में आपात बैठक बुलाने की मांग की है ताकि कोविड पैकेज पर विचार किया जा सके. एक अधिकारी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इसमें पेटेंट के संबंध में छूट प्रस्ताव की भी मांग की गई है.

सामान्य परिषद जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यह विश्व व्यापार संगठन के कार्यों को पूरा करने के लिए नियमित रूप से बैठक करता है. इसमें सभी सदस्य सरकारों के प्रतिनिधि (आमतौर पर राजदूत या समकक्ष) होते हैं और मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की ओर से कार्य करने का अधिकार होता है जो केवल हर दो साल में मिलता है.

विश्व व्यापार संगठन एक 164 सदस्यीय बहुपक्षीय निकाय है जो वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम तय करता है और व्यापार से संबंधित मुद्दों पर दो या दो से अधिक देशों के बीच विवादों का निर्णय करता है.

महामारी से निपटने के लिए TRIPs (बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार से संबंधित पहलू) छूट प्रस्ताव पर कोई प्रगति नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत ने इस प्रस्ताव को WTO के प्रस्तावित प्रतिक्रिया पैकेज में शामिल करने का आह्वान किया है.

भारत-द.अफ्रीका ने दिया था सुझाव
अक्टूबर 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने पहला प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसमें COVID-19 की रोकथाम, उपचार के संबंध में TRIPs समझौते के कुछ प्रावधानों के कार्यान्वयन पर सभी WTO सदस्यों के लिए छूट का सुझाव दिया गया था.

मई 2021 में एक संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था. बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार से संबंधित पहलू जनवरी 1995 में प्रभावी हुए. यह बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों जैसे कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन, पेटेंट और अज्ञात जानकारी या व्यापार रहस्यों की सुरक्षा पर एक बहुपक्षीय समझौता है.

पढ़ें- कोविड के नए वेरिएंट के चलते WTO की बैठक अनिश्चितकाल के लिए टली

अधिकारी ने कहा, 'हमने पेटेंट माफी प्रस्ताव सहित COVID-19 महामारी से निपटने के लिए WTO के प्रतिक्रिया पैकेज पर चर्चा करने के लिए सामान्य परिषद की एक आपातकालीन बैठक की मांग की है. डब्ल्यूटीओ 10 जनवरी से अपनी बैठक शुरू करेगा और हमने तुरंत बैठक बुलाने का सुझाव दिया है.' एक अंकटाड व्यापार (UNCTAD Trade) और विकास रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 संकट के कारण वर्ष 2025 तक विकासशील काफी प्रभावित होंगे.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details