नई दिल्ली : भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की सामान्य परिषद की इस महीने जिनेवा में आपात बैठक बुलाने की मांग की है ताकि कोविड पैकेज पर विचार किया जा सके. एक अधिकारी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इसमें पेटेंट के संबंध में छूट प्रस्ताव की भी मांग की गई है.
सामान्य परिषद जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यह विश्व व्यापार संगठन के कार्यों को पूरा करने के लिए नियमित रूप से बैठक करता है. इसमें सभी सदस्य सरकारों के प्रतिनिधि (आमतौर पर राजदूत या समकक्ष) होते हैं और मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की ओर से कार्य करने का अधिकार होता है जो केवल हर दो साल में मिलता है.
विश्व व्यापार संगठन एक 164 सदस्यीय बहुपक्षीय निकाय है जो वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम तय करता है और व्यापार से संबंधित मुद्दों पर दो या दो से अधिक देशों के बीच विवादों का निर्णय करता है.
महामारी से निपटने के लिए TRIPs (बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार से संबंधित पहलू) छूट प्रस्ताव पर कोई प्रगति नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत ने इस प्रस्ताव को WTO के प्रस्तावित प्रतिक्रिया पैकेज में शामिल करने का आह्वान किया है.