दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Global Innovation Index 2023 : वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का 40वां स्थान बरकरार

भारत ने वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023 (Global Innovation Index 2023) में अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है. 132 अर्थव्यवस्थाओं में भारत का 40वां स्थान है. पढ़ें पूरी खबर.

Global Innovation Index 2023
भारत का 40वां स्थान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:07 PM IST

नई दिल्ली :विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने गुरुवार को वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023 (Global Innovation Index 2023) की रैंकिंग प्रकाशित की है. रैंकिंग में 132 अर्थव्यवस्थाओं में से भारत का 40वां स्थान बरकरार है.

स्विट्जरलैंड इस सूची में शीर्ष पर है, उसके बाद स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम ने चौथा स्थान हासिल किया है, उसके बाद सिंगापुर और अन्य का स्थान है.

रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 30 में शामिल एकमात्र मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था चीन अब 12वें स्थान पर है जबकि जापान 13वें स्थान पर है. भारत को निम्न-मध्यम आय वाले देशों में शीर्ष नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था के रूप में भी उजागर किया गया, इसके बाद वियतनाम और यूक्रेन का स्थान है. जीआईआई 2023 वैश्विक नवाचार रुझानों को ट्रैक करने के लिए 80 संकेतकों का उपयोग करता है और इन 132 देशों को उनकी नवाचार क्षमताओं के आधार पर रैंक करता है.

पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस रैंकिंग में जबरदस्त सुधार देखा है और 2015 में 81वीं रैंक के साथ 2023 में 40वीं रैंक पर पहुंच गया, जो भारत की वृद्धि को दर्शाता है.

नीति आयोग ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, 'महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में नवाचार सबसे आगे रहा है और यह महत्वपूर्ण होगा, जैसा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान में निहित है.'

उन्होंने कहा कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है.

ये भी पढ़ें

पासपोर्ट सूचकांक में भारत का पासपोर्ट 85 से 80वें स्थान पर पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details