दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत राजस्थान में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि - उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराडी

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन (India reports first death due to Omicron) स्वरूप से पहली मौत (first death from Omicron) राजस्थान के उदयपुर में पिछले सप्ताह हुई जिसकी पुष्टि बुधवार को नमूने की जांच के बाद की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी

India reports first death due to Omicron variant in Rajasthan
भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत राजस्थान में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

By

Published : Jan 5, 2022, 11:30 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (India reports first death due to Omicron) से पहली मौत (first death from Omicron) राजस्थान के उदयपुर में पिछले सप्ताह हुई जिसकी पुष्टि बुधवार को नमूने की जांच के बाद की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( Joint Secretary in the Union Health Ministry, Lav Agarwal) ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उदयपुर में हुई मौत ‘तकनीकी’ रूप से ओमीक्रोन से सबंधित है.

उन्होंने बताया, 'ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी. मरीज बुजुर्ग व्यक्ति थे और उन्हें मधुमेह के साथ अन्य बीमारियां भी थीं एवं प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज सहरूग्णता के साथ-साथ संक्रमण के लिए किया जा रहा था.' अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे कोविड-19 से हुई मौत माना जाता है. इसी प्रकार अगर व्यक्ति ओमीक्रोन से ग्रस्त पाया जाता है और भले ही इसका देर से पता चले, हम उसे ओमीक्रोम संक्रमण का मामला मानते हैं.'

राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति (73) के नमूने के जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उसकी दो बार कोविड जांच की गई थी जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और 31 दिसंबर को उदयपुर के अस्पताल में मरीज की मौत हो गई थी. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर दिनेश खराडी ने बताया कि व्यक्ति की मौत कोविड के बाद निमोनिया से हुई और वह पहले से भी मुधमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायराइडिज्म से पीड़ित थे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत, महाराष्ट्र में कोरोना के 26K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे और उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए और 25 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. बाद में 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आयी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details