नई दिल्ली: देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी; जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है.
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.