दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कुल इतने नए कोविड मामले आए सामने,दो लोगों की मौत - new Covid19 cases India

भारत में Covid 19 के 760 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ डोज दी हैं. 19 मई 2023 को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे.

India reports 602 new Covid cases, including 511 cases of JN.1 sub-variant
कोविड

By IANS

Published : Jan 4, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:21 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में बीते 24 घंटों में 760 नए कोविड-19 मामले आए और दो मौतें दर्ज की गई हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल और कर्नाटक से दो नई मौतें हुईं. बुधवार को पांच मौतें हुईं, जिनमें तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतें हुईं. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 158 अधिक है. हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार के 4,440 से मामूली गिरावट के साथ 4,423 हो गई.

19 मई, 2023 को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. अब तक, जनवरी 2020 से भारत में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,15,843 तक पहुंच गई है. देश में कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,373 हो गई है. कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जो 98.81 प्रतिशत की नेशनल रिकवरी रेट को दर्शाता है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ डोज दी हैं.

कोविड 19

बुधवार के आंकड़े
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है. 19 मई को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में पांच लोगों की कोविड से मौत हुई - कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतों की रिपोर्ट की गई. जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 4,50,15,083 तक पहुंच गई है.

देश में कोविड के मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,371 हो गई है. नया वेरिएंट, जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है, केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "2 जनवरी तक 11 राज्यों से जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले सामने आए हैं. केरल में 148 मामले सामने आए हैं. गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36 और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं.“ कोविड से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4.4 करोड़ से अधिक है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं. एक 63 वर्षीय महिला, जो कोविड से संक्रमित थी, महिला की SGPGIMS में इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई. यह इस साल राज्य में मरीजों के बीच पहली कोविड से संबंधित मौत है. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने मरीज की चिकित्सा स्थिति का विवरण साझा किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details