नई दिल्ली : भारत ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन की कवायद पर पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में पारित प्रस्ताव को मंगलवार को खारिज कर दिया. भारत ने इसे हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं हैं. इस विषय पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा.'
बागची ने कहा, 'हम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पर पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में पारित हास्यास्पद प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हैं.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों के संबंध में बयान देने या इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसमें पाकिस्तान के अवैध एवं बलपूर्वक कब्जे वाला भारतीय क्षेत्र भी शामिल है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस बात पर पुन: जोर देते हैं कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सीमापार से आतंकवाद एवं आतंकी आधारभूत ढांचे को बंद करे तथा अपने कब्जे वाले कश्मीर एवं लद्दाख (POJKL) में मानवाधिकारों का लगातार किये जा रहे हनन को रोके.'