दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने हाफिज के घर के बाहर हमले में रॉ का हाथ होने के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज - अरिंदम बागची

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर के बाहर हुए विस्फोट में रॉ का हाथ होने का दावा किया था जिसे भारत ने खारिज कर दिया है. भारत ने इसे पड़ोसी देश का 'आधारहीन दुष्प्रचार' बताया है.

Arindam Bagchi
Arindam Bagchi

By

Published : Jul 8, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली :भारत ने मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास के पास हुए बम विस्फोट में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने के पाकिस्तान के दावे को बृहस्पतिवार को सिरे से खारिज करते हुए इसे पड़ोसी देश का 'आधारहीन दुष्प्रचार' बताया. विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बात कही गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नयी बात नहीं है. पाकिस्तान को अपने घर को दुरूस्त करना चाहिए तथा उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान विश्वसनीयता के बारे में बखूबी जानता है. बागची ने कहा कि यह बात उस समय भी स्पष्ट हो जाती है जब उसका (पाकिस्तान) नेतृत्व ओसामा बिन लादेन को शहीद बताता है.

पढ़ें :-पाक का आरोप सईद के घर के बाहर विस्फोट के पीछे भारतीय नागरिक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के उस बयान के बारे में भी पूछा गया था जिसमें उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के विरुद्ध हाइब्रिड युद्ध में शामिल होने और आतंकवाद का समर्थन करने का बुधवार को आरोप लगाया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के आवास के पास विस्फोट में भारत का हाथ है. सईद 2008 के मुम्बई आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित जमात उद दावा का प्रमुख है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details