दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी, रक्षा मंत्रालय ने अफसोस जाहिर किया

भारत ने एक मिसाइल पाकिस्तान की ओर गिरने पर अफसोस जाहिर किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल थी. भारत ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Mar 11, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से एक मिसाइल मंगलवार को तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान की ओर फायर हो गया था. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी. इस घटना पर हम अफसोस जाहिर करते हैं.भारत ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

पाकिस्तानी सेना ने एक दिन पहले दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल फायर किया गया. इससे कुछ इलाकों में नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के अनुसार मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरा था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा कि नौ मार्च को शाम 6.43 मिनट पर भारत की ओर से मिसाइल जैसी एक वस्तु तेज रफ्तार से आई. इसके गिरने से कुछ इलाकों में नुकसान हुआ.

पाकिस्तान ने यह भी बताया है कि नुकसान नॉन मिलिट्री इलाके में हुआ है. हालांकि, इसमें किसी की जान नहीं गई. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल था. यह पाक सीमा के 124 किलोमीटर अंदर जाकर गिरा. इसे पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रैक किया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह मिसाइल बिना वॉर हेड की थी. यानी इसका अर्थ होता है कि इसमें कोई बारूद नहीं था और संभवतः अभ्यास के दौरान यह मिसफायर हो गया.

भारतीय सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के पास इस तरह की ट्रैकिंग कैपेब्लिटी नहीं है. उसके पास एचक्यू9/P एचआईएमएडीएस (हाई टू मीडियम एयर डिफेंस सिस्टम), जिसे उसने चीन से प्राप्त किया है. पाक आर्मी ने इसे अक्टूबर 2021 में तैनात किया है. चीन ने भी इस सिस्टम को जिनजियांग प्रांत में तैनात कर रखा है, जहां उसने भारत से संभावित खतरे से बचने के लिए लगाया है. यह सिस्टम 100 किमी के रेंज तक टारजेट कर सकता है. यह एयर क्राफ्ट, क्रूज मिसाइल को भेद सकता है.

हालांकि, भारत ने 15 मार्च से 17 मार्च के लिए बंगाल की खाड़ी पर सरफेस टू सरफेस मिसाइट टेस्ट के लिए अलर्ट जारी कर रखा है.

भारतीय सेना ने बताया कि दरअसल, इसे राजस्थान में गिरना था, लेकिन यह पाकिस्तान के मिया चन्नू इलाके में जाकर गिरी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां पर मिसाइल गिरी, वहां से 160 किलोमीटर की दूरी पर आतंकी संगठन जैश के मुखिया मसूद अजहर का घर है.

ये भी पढे़ं :भारत-चीन एलएसी विवाद : चुशुल मोल्दो में 15वें कोर कमांडर स्तर की वार्ता

Last Updated : Mar 11, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details