नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि भारत में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 162 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में गडकरी ने सदन को बताया कि साल दर साल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की बिक्री पांच गुना से अधिक 423 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा थ्रीव्हीलर की बिक्री में भी 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री में 238 प्रतिशत और बसों में 1,250 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2021 तक देश में 1,742 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा चुके हैं और अभी तक कुल 10,95,746 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. बैटरी एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में नितिन गडकरी ने बताया कि लगभग 85 प्रतिशत लिथियम आयरन बैटरी का निर्माण भारत में किया जा रहा है. बैटरी की चार्जिंग क्षमता पर उन्होंने बताया कि सरकार ने लिथियम आयरन बैटरी के लिए मानक तय किए हैं. अगर कोई निर्माता तय मानक के मुताबिक काम नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.