नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान की राजनीतिक कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया. करीमा बलोच ने बलोचिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिये काफी काम किया था.
करीमा बलोच निर्वासन में कनाडा में रह रही थी और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें टोरंटो में मृत पाया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने जानी मानी बलोच कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत की खबर देखी है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. यह मामला हमारे लिये टिप्पणी करने वाला नहीं है.