संयुक्त राष्ट्र :भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी बात रखी. संयुक्त राष्ट्र की 76वीं बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी बात रखीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को 100 बिलियन डॉलर देते हैं जबकि इससे ज्यादा तो मीडिया कवरेज पर खर्च कर दिया जाता है. विकासशील देशों के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि जलवायु कार्रवाई की प्रतिबद्धता पर अब भी विकसित देशों की ओर से बड़ा अंतर है.