दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UNGA: जलवायु परिवर्तन पर भारत ने कहा- विकसित राष्ट्रों से मिली राशि पर्याप्त नहीं - भारत ने कहा

भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि विकासशील देशों को 100 बिलियन डॉलर जलवायु परिवर्तन के लिए दिया जाता है जबकि उससे अधिक मीडिया कवरेज पर खर्च कर दिया जाता है.

UNGA
UNGA

By

Published : Oct 9, 2021, 9:17 AM IST

संयुक्त राष्ट्र :भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी बात रखी. संयुक्त राष्ट्र की 76वीं बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी बात रखीं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को 100 बिलियन डॉलर देते हैं जबकि इससे ज्यादा तो मीडिया कवरेज पर खर्च कर दिया जाता है. विकासशील देशों के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि जलवायु कार्रवाई की प्रतिबद्धता पर अब भी विकसित देशों की ओर से बड़ा अंतर है.

भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए चेरी पिंकिंग (cherry-picking) यानी सामूहिक चयन से दूर रहने की जरूरत है. कुछ राष्ट्रों को सभी के लिए फैसला नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत विकासशील देशों के हित में सदस्य-देशों द्वारा संचालित प्रक्रिया का समर्थन करता है.

ये भी पढ़ें - 'भारत सीमा पार से तस्करी किए गए अवैध हथियारों का उपयोग करने वाले आतंकवादी संगठनों से प्रभावित'

ABOUT THE AUTHOR

...view details