नई दिल्ली : भारत ने रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय आतंकवाद-विरोधी सैन्य अभ्यास में भाग लिया है जिसका आयोजन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तत्वावधान में किया गया है.
भारतीय सेना ने कहा कि भारत ने 13 से 25 सितंबर के बीच आयोजित 'एक्सरसाइज पीसफुल मिशन' के छठे संस्करण के लिए 200 कर्मियों की एक टीम भेजी है. उसने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य एससीओ सदस्य देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों को बढ़ावा देना तथा बहुराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ियों को कमान देने की सैन्य अधिकारियों की क्षमता को बढ़ाना है.
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, 'भारतीय सैन्य दल में भारतीय वायु सेना के 38 कर्मियों सहित 200 कर्मियों का एक संयुक्त दल शामिल है.' बयान में इस अभ्यास को सैन्य संवाद और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वैश्विक सहयोग में एक ऐतिहासिक घटनाक्रम करार दिया गया.