दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत- पाक को खुली वार्ता के जरिए मुद्दों का समाधान करना चाहिए : उमर अब्दुल्ला - मुद्दों पर खुली बातचीत करेंगे

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की पहलों का शनिवार को स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि गुप्त वार्ता आयोजित की गई थी. हम चाहते हैं कि वह दिन जल्द ही आए जब वे साथ में बैठेंगे तथा सभी मुद्दों पर खुली बातचीत करेंगे.

IndiaIndia
India

By

Published : Mar 27, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:52 PM IST

श्रीनगर :नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की पहलों का शनिवार को स्वागत किया. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों को गुप्त वार्ता से आगे बढ़कर कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए खुली वार्ता करनी चाहिए.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बातचीत में उमर ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा कहा है कि न केवल जम्मू कश्मीर, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की बेहतरी दोनों देशों की मित्रता में निहित है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि दोनों देश एक-दूसरे को धमकी देने के बजाय दोस्ती की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला

भारत और पाकिस्तान के बीच गुप्त वार्ता संबंधी खबरों का जिक्र करते हुए नेकां के उपाध्यक्ष ने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों के समाधान के लिए खुली बातचीत होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि गुप्त वार्ता आयोजित की गई थी. हम चाहते हैं कि वह दिन जल्द ही आए जब वे साथ में बैठेंगे तथा सभी मुद्दों पर खुली बातचीत करेंगे और बहुत सारे मुद्दे हैं जम्मू कश्मीर या कुछ और. हम उनसे चाहते हैं कि वे बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों का समाधान करें.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि यह वही कीमत है. जो केन्द्र की नीतियों का विरोध करने के लिए व्यक्ति चुकाता है.

यह भी पढ़ें-चुनावी राज्यों में कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी : डॉ. समीरन पांडा

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक मुफ्ती ऐसी पहली नेता नहीं हैं और न ही अंतिम नेता होंगी (जिनसे ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी). दुर्भाग्यवश पिछले कुछ वर्षों में हमारा यह अनुभव रहा है कि केन्द्र की नीतियों का विरोध करने का खामियाजा इन एजेंसियों द्वारा तलब किये जाने के रूप में चुकाना पड़ता है. लेकिन जहां भी ये कार्रवाई होगी, उनसे पूरी मजबूती से मुकाबला किया जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details