दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूएस राष्ट्रपति चुनाव : भारत को उम्मीद, परिणाम से संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर - प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है. वह निर्णायक राज्यों में आगे चल रहे हैं. हालांकि, मतों की गणना अभी जारी और आधिकारिक घोषणा का पूरी दुनिया को इंतजार है. भारत ने चुनाव के परिणामों से पहले कहा कि उम्मीद है कि चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.

India on US presidential election
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 6, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बहुत मजबूत द्विदलीय समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए है और दुनिया इन परिणामों का इंतजार कर रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'हम भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.'

पढ़ें-पेंसिलवेनिया में बाइडेन आगे, जीत गए तो ट्रंप की वापसी मुश्किल

उन्होंने कहा, 'व्यापक रणनीतिक (भारत-अमेरिका) साझेदारी को अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला है और संबंधों का स्तर बढ़ा है और मजबूत हुआ है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'भारत अमेरिका संबंध मजबूत नींव पर खड़े हुए हैं. हर संभव क्षेत्र में रणनीतिक से लेकर रक्षा तक, निवेश से लेकर व्यापार तक हमारे संबंध मजबूत है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details