नई दिल्ली:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth II Death) पर उनके सम्मान में रविवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा. इसी के मद्देनजर आज देश के सभी सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है. राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल किला में लगे राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झुकाया गया है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.' बयान में कहा गया कि राजकीय शोक वाले दिन, देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी.