दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में आज देश में एक दिन का राजकीय शोक - राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II Death) के निधन पर उनके सम्मान में आज पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा है. महारानी का गुरुवार को निधन हो गया था. दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.

National flags at Red Fort and Rashtrapati Bhavan fly at half mast as one day state mourning is being observed in the country following the demise of Queen Elizabeth IIEtv Bharat
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में आज एक दिन का राजकीय शोकEtv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 8:19 AM IST

नई दिल्ली:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth II Death) पर उनके सम्मान में रविवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा. इसी के मद्देनजर आज देश के सभी सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है. राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल किला में लगे राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झुकाया गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.' बयान में कहा गया कि राजकीय शोक वाले दिन, देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी.

राष्ट्रपति भवन

ये भी पढ़ें- सम्राट के रूप में अपने पहले संबोधन में चार्ल्स ने कहा, महारानी एलिजाबेथ ने जीवन को बखूबी जिया

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, 'अपने संदेशों में, उन्होंने कहा कि वह हमारे समय की दिग्गज थीं; एक दयालु व्यक्तित्व, जिन्होंने अपने राष्ट्र व लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया.' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया. ब्रिटिश उच्चायोग ने नई दिल्ली स्थित उच्चायुक्त के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के इच्छुक लोगों के लिए शोक पुस्तिका रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details