नई दिल्ली : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दावा किया कि भारत उनके देश पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद यूसुफ के इस दावे का भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) के प्रमुख ने जमकर मजाक उड़ाया है.
मोहम्मद यूसुफ के इस दावे को लेकर एनएसएबी प्रमुख पीएस राघवन ने फोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपनी नापाक हरकतों को छिपाने के लिए बहाने बना रहा है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का प्रसिद्ध ट्रेडमार्क है, जिसे हम पिछले 73 वर्षों से देख रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सलाह देने वाले यूसुफ ने ट्वीट कर कहा कि पाक विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को सूचित किया है कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयास करने के लिए भारतीय योजनाओं की विशिष्ट और विश्वसनीय खुफिया जानकारी मौजूद है.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को बता दिया है कि हम जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है. हम यह भी जानते हैं कि कुछ प्रमुख लोग पहले से ही इस बारे में अवगत थे.
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह यूएई की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
एनएसएबी के सदस्य और पाकिस्तान के मामलों के विशेषज्ञ तिलक देवाशेर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा विफल रही. उन्हें पाकिस्तान की घरेलू समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने की आवश्यकता है, इसलिए मैं उनके इस कदम को इन समस्याओं से उबरने के लिए किया गया एक प्रयास के रूप में देखता हूं.