रांचीः भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही स्टेडियम के इर्द-गिर्द प्रशंसक पहुंच चुके हैं और अपना-अपना टिकट लेकर घूम रहे हैं. खासकर युवा वर्ग में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने कहा कि लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने जा रहा है. इसीलिए वह सभी काफी उत्साहित हैं और अपने अपने मनपसंद खिलाड़ियों के खेल को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःIndia vs New Zealand T20: रांची में इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच, ईशान किशन के अलावा इनपर रहेगी नजर
कई युवाओं ने कहा कि वह अपने मनपसंद खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का इंतजार करेंगे. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार से आए कई युवाओं ने कहा कि वह नवादा जिले से मैच देखने के लिए आए हैं और उसी जिले के निवासी ईशान किशन हैं. इसीलिए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए नवादा से पूरी टोली पहुंची हुई है. वहीं नवादा से आए एक प्रशंसक से ने कहा कि वह पैर से लाचार जरूर है लेकिन उसका उत्साह आसमान को छू रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह मैच के शौकीन है और जब से झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुआत हुई तब से वह मैच देखने के लिए रांची पहुंचते हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों और आसपास के राज्यों के प्रशंसक सुबह से ही भारत जीतेगा भारत जीतेगा का नारा लगाते देखे जा रहे हैं.