दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India-New Zealand T20: रांची में मैच को लेकर जोश हाई, जेएससीए स्टेडियम के पास जुटने लगे खेलप्रेमी - भारत न्यूजीलैंड टी २० मैच

रांची में क्रिकेट की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है. लोग मैच का बेचैनी से इंतजार कर रहै हैं. भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर लोगों की भीड़ जेएससीए स्टेडियम के पास जुटने लगी है.

india-new-zealand-t20-match-in-ranchi-today
स्टेडिये के बाहर सुरक्षा गार्ड और दर्शक

By

Published : Jan 27, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 4:55 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांचीः भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही स्टेडियम के इर्द-गिर्द प्रशंसक पहुंच चुके हैं और अपना-अपना टिकट लेकर घूम रहे हैं. खासकर युवा वर्ग में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने कहा कि लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने जा रहा है. इसीलिए वह सभी काफी उत्साहित हैं और अपने अपने मनपसंद खिलाड़ियों के खेल को देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःIndia vs New Zealand T20: रांची में इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच, ईशान किशन के अलावा इनपर रहेगी नजर

कई युवाओं ने कहा कि वह अपने मनपसंद खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का इंतजार करेंगे. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार से आए कई युवाओं ने कहा कि वह नवादा जिले से मैच देखने के लिए आए हैं और उसी जिले के निवासी ईशान किशन हैं. इसीलिए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए नवादा से पूरी टोली पहुंची हुई है. वहीं नवादा से आए एक प्रशंसक से ने कहा कि वह पैर से लाचार जरूर है लेकिन उसका उत्साह आसमान को छू रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह मैच के शौकीन है और जब से झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुआत हुई तब से वह मैच देखने के लिए रांची पहुंचते हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों और आसपास के राज्यों के प्रशंसक सुबह से ही भारत जीतेगा भारत जीतेगा का नारा लगाते देखे जा रहे हैं.

स्टेडिये के बाहर सुरक्षा गार्ड और दर्शक

वहीं गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों को लेकर नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम वन डे इंटरनेशनल और T20 इंटरनेशनल में बेहतर प्रदर्शन करती है. ऐसे में इस मैच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी को और भी मेहनत करनी होगी.

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई है कि टी-20 में भी भारत की टीम क्लीन स्वीप के साथ जीत प्राप्त करेगी. बता दें कि पिछले दिनों महेंद्र सिंह धोनी भी जेएससीए स्टेडियम पहुंचे थे और 27 जनवरी को होने वाले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को कई टिप्स भी दिए थे. मालूम हो कि शाम 7बजे से दोनों टीमों के बीच मैच की शुरुआत होगी, लेकिन दर्शकों के घुसने के लिए सभी गेट शाम 4:00 बजे से ही खोल दिए जाएंगे. 4:00 से करीब 6:00 बजे तक लोगों को घुसने की अनुमति दी जाएगी उसके बाद सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे.

Ishaan Kishan: 32 नहीं 23 नंबर की जर्सी चाहते थे, फिर एक कॉल से बदल गई किस्मत, पढ़ें ईशान किशन के दिलचस्प किस्से

Last Updated : Jan 27, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details