दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India vs New Zealand T20: रांची में इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज - Ind vs NZ t20 match

रांची में शुक्रवार शाम को इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस रिपोर्ट में जानिए कि मैच के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा होगा.

India New Zealand T20 match in Ranchi today
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 27, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:03 PM IST

रांची:राजधानी रांची में शुक्रवार को इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है. पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि मिचेल सैंटनर के हाथों में कीवी टीम की कमान होगी. मेहमान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. मैच के दौरान रांची का मौसम सुहावना रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:India-New Zealand T20 match: मुकाबले के लिए दोनों टीम तैयार, जेएससीए स्टेडियम में दिखाएंगे दम

कैसा रहेगा मौसम: रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 27 जनवरी को रांची में सुबह में धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. मैच के दौरान रांची का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा. यहां पर दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के वक्त इसमें गिरावट दर्ज हो सकती है और पारा 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. दर्शकों के लिए अच्छी बात ये है कि पूरे दिन और मैच के दौरान रांची में बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बिना किसी बाधा के खेला जाएगा.

कैसी रहेगी पिच: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम का ग्राउंड भारत के अन्य ग्राउंड की तुलना में थोड़ा बड़ा माना जाता है. अब तक यहां जितने मैच हुए हैं उनमें स्पिनर्स के सफल होने का इतिहास रहा है. यहां पर धीमी गति के बॉलर जिन्हें ज्यादा टर्न मिलती है वे सफल साबित हो सकते हैं. इससे पहले जेएससीए में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. 2016 में यहां पर हुए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे. उसके बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाए. रांची में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है.

दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस: इससे पहले 26 जनवरी को दोनों टीमों में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. जेएससीए ग्राउंड में दोनों टीमें शाम तक प्रैक्टिस करती रहीं उसके बाद होटल ब्लू रेडिसन में लौट गईं. जेएससीए में होने वाले टी-20 मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गई हैं. दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसमें वैसे पुलिसकर्मियों को तरजीह दी जा रही है, जो पहले भी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. मैच के दिन दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डॉप गेट बनाए गए हैं. 11 जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं. वहीं मैच को लेकर टिकटों की भी बिक्री हो रही है.

Ishaan Kishan: 32 नहीं 23 नंबर की जर्सी चाहते थे, फिर एक कॉल से बदल गई किस्मत, पढ़ें ईशान किशन के दिलचस्प किस्से

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details