रांची:राजधानी रांची में शुक्रवार को इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है. पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि मिचेल सैंटनर के हाथों में कीवी टीम की कमान होगी. मेहमान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. मैच के दौरान रांची का मौसम सुहावना रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:India-New Zealand T20 match: मुकाबले के लिए दोनों टीम तैयार, जेएससीए स्टेडियम में दिखाएंगे दम
कैसा रहेगा मौसम: रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 27 जनवरी को रांची में सुबह में धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. मैच के दौरान रांची का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा. यहां पर दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के वक्त इसमें गिरावट दर्ज हो सकती है और पारा 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. दर्शकों के लिए अच्छी बात ये है कि पूरे दिन और मैच के दौरान रांची में बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बिना किसी बाधा के खेला जाएगा.