दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India vs new zealand: रायपुर वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी पटखनी - रायपुर वनडे में टीम इंडिया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट कर दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवर 1 गेंद में ही मैच जीत लिया. मैच का लुत्फ उठाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे.

Team India victory in Raipur ODI
न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

By

Published : Jan 21, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:13 AM IST

दर्शकों का जोश रहा हाई

रायपुर: रायपुर वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यह फैसला टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा. भारत के गेंदबाजों के सामने कीवियों की एक भी नहीं चली. भारतीय बॉलरों ने एक के बाद एक झटके न्यूजीलैंड को दिए. एक समय पर न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी मात्र 15 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. उसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष कर 109 रन का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया. जिसे टीम इंडिया ने 20 ओवर 1 गेंद में पूरा कर लिया. इस तरह भारत न्यूजीलैंड ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

पहली बार रायपुर में हुआ वनडे इंटरनेशनल मैच:पहली बार रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में वन डे इंटरनेशनल मैच हुआ. यह स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस पहले मैच में ही सबसे कम स्कोर का गेम हुआ. इस मैच को लेकर रायपुर के दर्शकों में काफी उत्साह था. सभी टीम इंडिया की जीत से काफी उत्साहित दिखे. इस मैच को देखने के लिए सीएम भूपेश बघेल भी स्टेडियम में पहुंचे थे. रायपुर की पब्लिक खासकर युवा और युवतियों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह दिखा. भारत की जीत से सभी दर्शक काफी खुश दिखे.


दर्शकों में खुशी: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत न्यूजीलैंड मैच में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. लोगों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने से खुशी दिखी. इनिंग खत्म होने के बाद लोगों ने पंचायत सीरीज के एक डायलॉग को लिख कर खुशी जाहिर किया.

स्टेडियम में मैच का रोमांच
न्यूजीलैंड की तरफ से एक भी छक्का नहीं पड़ा:50 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में ही सिमटकर रह गई. कीवी टीम 108 रन ही बना पाई. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड की टीम एक भी सिक्स नहीं जड़ पाई. एक के बाद एक न्यूजीलैंड की टीम का विकेट गिरते गया. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर 2 विकेट और कुलदीप, सिराज, सार्दुल ने एक एक विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें: IND NZ Raipur 2nd ODI भारतीय पेसर्स के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड

सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे मैच देखने:मैच का आनंद लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. उनके साथ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने मैच के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन होने की खुशी सीएम के चेहरे पर भी नजर आई.

करीब 50 हजार से ज्यादा दर्शकों ने देखा मैच: भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने के लिए रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में करीब 50 हजार से ज्यादा दर्शक आए हुए थे. सभी दर्शकों का जोश हाई दिखा. हर कोई टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश और उत्साहित नजर आया. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-0 से लॉक कर दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाई है. इसलिए दर्शक काफी खुश दिखे.

महिलाएं भी ले रहीं क्रिकेट में रुचि:रायपुर में हुए क्रिकेट मैच को लेकर युवतियां और महिलाएं भी काफी खुश नजर आईं.आयुषी ने बताया कि "क्रिकेट देखने के लिए मुझे किसी ने भी फोर्स नहीं किया. मैं अपनी मर्जी से क्रिकेट में अचानक रुचि लेने लगी. मैंने देखना शुरू किया कि क्रिकेट कैसे देखते हैं. उसमें कितने प्लेयर होते हैं. कितने विकेट होते हैं. यह सारी बातें मुझे मेरे छोटे भाई ने बताया. मेरा फेवरेट प्लेयर विराट कोहली हैं." मनीषा ने बताया कि "13 साल की उम्र से ही क्रिकेट बहुत पसंद है. इंडियन क्रिकेट टीम में विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. फ्री टाइम में जब मैं क्रिकेट देखती थी तो सिर्फ विराट कोहली के लिए ही क्रिकेट देखना पसंद करती थी. लेकिन धीरे धीरे क्रिकेट के प्रति मेरी रुचि बढ़ने लगी.

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details