सिरोही.जिले के आबूरोड शहर के समीप गांव के घरों में सांपों के आने का सिलसिला जारी है परंतु शनिवार रात को उमरनी मानपुर और आकराभट्टा में भारत में पाए जाने सबसे जहरीले सांप निकले. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. आबूरोड के स्नैक कैचर चिंटू यादव ने तीनों सांपों का रेसक्यू कर रविवार को उन्हें वन विभाग के अधिकारियो की देखरेख में सुरक्षित ऋषिकेश के जंगल में छोड़ दिया. स्नैक कैचर चिंटू यादव ने कहा कि शनिवार रात भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाईपर उमरनी गणेश मंदिर के पास ही स्थित रमेश राणा के घर में आया. जहां कच्चे मकान में केलु के बीच सांप बैठा हुआ था. घर के एक बच्चे ने उस सांप को पहले देखा. बच्चे ने ही अपने परिजनों और आसपास के लोगों को सांप की मौजूदगी की सूचना दी.
पहले लोगों को लगा कि यह अजगर सांप है क्योंकि इसका ऊपरी भाग अजगर की तरह ही होता है. सूचना मिलने पर सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए क्योंकि जो सांप वहां मौजूद था वह अजगर नहीं बल्कि भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाईपर था. चिंटू यादव ने बड़ी सावधानी के साथ रसल वाईपर को 10 मिनट में रेसक्यू कर लिया और उसे एक डब्बे में बंद कर दिया. पकड़ा गया रसल वाईपर की लंबाई करीब 3.5 फीट का था. इसी प्रकार भारत के चारों जहरीले सांपों में शामिल कोबरा का रेसक्यू आकराभट्टा में स्थित एक घर से किया गया वहीं करैत प्रजाति के सांप का रेसक्यू मानपुर पट्टी के पास एक घर से किया गया. पकड़े गए तीनों ही जहरीले सांपों को वन रक्षक बाबूसिंह सिसोदिया की देखरेख में ऋषिकेश के मंदिरों के पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
पढ़ें देश का पहला डेडिकेटेड स्नेक पार्क बनकर तैयार, सीजेडए की अनुमति के इंतजार में अटका लोकार्पण