दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'काफी सावधानीपूर्वक अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर नजर रख रहा भारत' - विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर 'काफी सावधानीपूर्वक' नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हमारा ध्यान अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है.

एस. जयशंकर
एस. जयशंकर

By

Published : Aug 18, 2021, 11:58 PM IST

न्यूयॉर्क : काबुल पर तालिबान के नियंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर 'काफी सावधानीपूर्वक' नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान युद्धग्रस्त राष्ट्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है.

जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शांति रक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, वह (अफगानिस्तान की स्थिति) यहां मेरी वार्ताओं के केंद्र में है, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अन्य सहयोगियों के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री से भी इस पर चर्चा कर रहा हूं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'इस वक्त हम दूसरों की तरह ही अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर बनाए हुए हैं. हमारा ध्यान अफगानिस्तान में सुरक्षा सुनिश्चित करने और वहां मौजूद भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर है.'

जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे. जयशंकर ने अफगानिस्तान की स्थिति पर यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात के दौरान तथा अन्य द्विपक्षीय बैठकों में चर्चा की है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 10 दिनों के अंदर युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए भारत की अध्यक्षता में दूसरी बैठक की.

अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों में भारत द्वारा किए गए निवेश से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, आपने निवेश शब्द का इस्तेमाल किया... मेरा मानना है कि इससे अफगान लोगों के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों का पता चलता है.

उन्होंने कहा, अभी हमारा ध्यान वहां (अफगानिस्तान) मौजूद भारतीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने हाल में तालिबान से कोई बात की है, जयशंकर ने कहा, 'इस समय, हम काबुल में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.'

उन्होंने कहा, 'स्पष्ट है कि तालिबान और उसके प्रतिनिधि काबुल आ चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें चीजों को वहां से शुरू करने की जरूरत है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details