दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी बारिश की आशंका : केरल के इन जिलाें में रेड अलर्ट - केरल में भारी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के कन्नूर और कासरगोड समेत अन्य जिलाें में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.

भारी
भारी

By

Published : Jul 10, 2021, 3:21 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मौसम विज्ञान विभाग (Department of Meteorology) ने केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट और तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथित्ता जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, कोट्टायम में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 15 सेंटीमीटर तक बारिश हुई जबकि तिरुवनंतपुरम जिले में 1.7 सेंटीमीटर और एर्नाकुलम में 10.7 सेमी. तक बारिश हुई.

मछुआरों और केरल के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 10 जुलाई से 13 जुलाई तक के लिए जारी मौसम चेतावनी में कहा गया है कि केरल के तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है.

इसे भी पढ़ें :केरल, तमिलनाडु से आगे बढ़ा मानसून, 48 घंटों में पूर्वोत्तर में देगा दस्तक

आपकाे बता दें कि रेड अलर्ट (red alert) का मतलब होता है 24 घंटों में 20 सेमी. से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है छह सेमी. से 20 सेमी. तक बहुत भारी बारिश. येलो अलर्ट का मतलब छह से 11 सेमी. तक भारी बारिश हाेता है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details