नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर संपन्न हो गई. बैठक में किन-किन विषयों पर चर्चा हुई, औपचारिक रूप से बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई.
सीट शेयरिंग को लेकर सबसे अधिक कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इस पर कोई भी बड़ा फैसला नहीं हुआ. हां, यह जरूर तय हुआ कि पहले राज्य के भीतर इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सहमति बनाने के प्रयास किए जाएंगे. एक बार वहां पर सहमति बन जाएगी, फिर इस पर आगे बढ़ा जाएगा.
क्या हुआ समन्वय समिति में फैसला
- - भोपाल में इंडिया गठबंधन की पहली रैली होगी. इसे अक्टूबर महीने में रखा गया है.
- - जातीय जनगणना पर इंडिया गठबंधन के दलों में एकराय कायम है.
- - इंडिया गठबंधन के सभी दल इस मुद्दे को प्रमुखता से जनता के सामने रखेंगे.
- - समन्वय समिति की बैठक जारी रहेगी. अगली बैठक की जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
- - पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- क्योंकि मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, इसलिए हमें रैली की शुरुआत एमपी से ही करनी चाहिए.
- - इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को जोर से उठाने की बात कही.
- - उमर अब्दुल्ला ने कहा- इंडिया गठबंधन के जिन दलों ने जिन सीटों पर जीत हासिल की है, वे उनके पास रहेंगे. लेकिन वैसी सीटें जिन पर अभी एनडीए का कब्जा है, उस पर फैसला होना बाकी है.
- - कुछ मीडिया ग्रुप जो इंडिया के खिलाफ खबरें चला रहे हैं, उनके शो में इंडिया के प्रतिनधि नहीं जाएंगे.
- - आज की बैठक में 12 दलों के नेता शामिल हुए.
बैठक में जाने से पहले किसने क्या कहा था.