मुंबई : इंडिया के घटक दलों की तीसरी बैठक मुंबई में शुक्रवार को समाप्त हो गई. इसमें उन्होंने यह संकल्प व्यक्त किया है कि वे सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे. हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है. नेताओं ने बताया कि वे इस पर बातचीत कर रहे हैं. इंडिया के लोगो को लेकर भी कोई बात नहीं बनी है. बैठक के बाद इंडिया के नेताओं ने क्या-क्या कहा, पढ़ें.
क्या कहा राहुल गांधी ने - दो बड़ी बातों पर निर्णय लिया गया. पहला, कोऑर्डिनेशन कमेटी बनेगी और दूसरा, सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही हम आपके सामने आएंगे. मोदी सरकार एक उद्योगपति के साथ खड़ी है. उनके 'करप्शन' को छिपा रही है. यह बात एक इंटरनेशनल अखबार में छपी है. उसने बता दिया कि किस तरह से करप्शन हुआ है. इसलिए यह उचित समय है कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि वह जांच कराएगी, या फिर नहीं कराएगी, तो क्यों नहीं कराएगी, इसे बता दे. हमें खुशी हो रही है कि यदि हम सब मिलकर चुनाव लड़ें, तो हम जरूर जीतेंगे और भाजपा को आसानी से हरा देंगे. भाजपा हिंदुस्तान के गरीब लोगों से धन छीनकर दो-तीन चुने हुए लोगों को देती है, हमने प्रोग्राम की बात की है, पॉलिसी के बारे में निर्णय ले रहे हैं, गरीब लोगों और किसानों के लिए जो भी हमारा विजन है, उसे जल्द ही आपके सामने लाएंगे.
भाजपा की जीत असंभव -राहुल गांधी ने कहा हमारा गठबंधन देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए चुनाव में इसका असर कहीं अधिक होगा. और भाजपा के लिए जीत असंभव हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन भाजपा को हरा देगा. राहुल ने कहा कि हमारे गठबंधन में नेताओं के बीच अच्छे संबंध हैं. इसमें कुछ भी दिखावा नहीं है, विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन बैठकों ने सभी नेताओं के बीच तालमेल बनाने में जबरदस्त काम किया है. उन्होंने कहा कि हमलोग फ्लेक्सिबल हैं. उन्होंने लद्दाख दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि वह वहां पर पैंगोंग झील गए थे. उसके ठीक सामने चीनी हैं. राहुल ने कहा कि लद्दाख के लोग जानते हैं कि क्या हुआ और किस तरह से चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है, लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि किसी ने एक इंच जमीन नहीं ली, यह तो झूठा तथ्य है.