नई दिल्ली : भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर (Walter J Lindner) ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत और जर्मनी का रुख एक जैसा है और दोनों देश इस संबंध में करीबी सहयोग देखेंगे.
जर्मनी के एकीकरण की 31वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में लिडंनर ने कहा, 'भारत, वहां (अफगानिस्तान में) बहुत बड़ा किरदार है और कई विकास परियोजनाओं में शामिल रहा है जबकि जर्मनी गत 20 साल में वहां बहुत सक्रिय रहा है. अत: हम दोनों काफी हद तक समान सिद्धांत को साझा करते हैं.'
उन्होंने दिल्ली के पहाड़गंज स्थित शीला सिनेमाघर की विशाल दीवार पर भारत और जर्मनी की दोस्ती को प्रतिबिंबित करती संकेतिक पेंटिंग का उद्घाटन किया. लिंडनर ने कहा कि दोनों देशों ने अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती सरकार का समर्थन किया था और वहां की स्थिति खासतौर पर महिलाओं की सुधारने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा, 'हम तालिबान को तेजी से मिली बढ़त से आश्चर्यचकित हैं. अब, हमें इस स्थिति से निपटना है. हमें अब भी तालिबान से बातचीत कर वहां मौजूद लोगों को निकालना हैं. हमें अब भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये अफगानिस्तान में मानवीय संकट को रोकना हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारी कुछ शर्तें हैं जिनके आधार पर हम तालिबान से बात करते हैं- एक समावेशी सरकार, जो अब तक वहीं नहीं है. इसके बावजूद इन बिंदुओं पर प्रगति करने के लिए हमें किसी न किसी तरह का संवाद रखना हैं. भारत की भी स्थिति बहुत कुछ ऐसी ही है. अत: हम एक दूसरे के साथ करीबी सहयोग देखते हैं.'